
खजूर की फसल पक कर तैयार ,होगी खुली नीलामी
जयपुर, 13 जून
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय इस बार खजूर के फलों की खुनी नीलामी करेगा। विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अखिल भारतीय शुष्क फल अनुसंधान परियोजना के तहतह 40 सालों से खजूर उगाया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय के फार्म पर देश विदेश की 35 किस्मों के अनुसंधान पर काम चल रहा है। अनुसंधान फार्म के प्रभारी डॉ. एआर नकवी ने बताया कि खजूर प्राचीनतम फल वृक्षों में से एक महत्वपूर्ण फल वृक्ष है। इस फल से ऊर्जा प्राप्त होती है। अनुसंधान फॉर्म में अभी खजूर की फसल पक कर तैयार है। हर साल की तरह इस साल भी फलों की खुली नीलामी सोमवार को होगी।
ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी पर 15 जून को श्रुतपंचमी पर्व मनाया जाएगा। राजस्थान जैन साहित्य परिषद् जयपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय श्रुत पंचमी समारोह भक्ति भाव से मनाया जाएगा। कोरोना के चलते इस बार ऑनलाइन आयोजन होगें। समारोह के तहत सोमवार को सुबह 11 बजे ऑनलाइन श्रुत पंचमी पर्व का स्वरूप एवं महत्व विचार गोष्ठी होगी। वहीं 15 जून को घरों में श्रुत पंचमी पूजा व महाआरती के आयोजन होंगे।
Published on:
13 Jun 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
