
जयपुर में बेटी ने किया लिवर डोनेट, पिता को मिला नया जीवन
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बेटी ने लिवर डोनेट कर अपने पिता को नया जीवन दिया है। मामला संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल का है। जहां चिकित्सकों की ओर से लीवर डोनर का ऑपरेशन दूरबीन (लेप्रोस्कोपी) से किया गया।
चिकित्सकों के अनुसार जयपुर निवासी विजय उम्र 60 साल को लीवर में सिरोसिस नाम की बीमारी थी। जिसका इलाज लिवर ट्रांसप्लाट था। चिकित्सकों ने जब परिजनों को समझाया तो उनकी 24 साल की बेटी लिवर डोनेट करने को राजी हो गई।
इस दौरान डॉक्टरों के सामने एक समस्या थी। उनकी बेटी ऑपरेशन के दौरान लगने वाले बड़े चीरे और उसके कारण बाद में होने वाले दर्द को लेकर आशंकित थी। साथ ही में चीरे के कारण शरीर में दिखने वाले निशान को लेकर भी चिंतित थी। ऐसे में दुर्लभजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा डोनर के ऑपरेशन दूरबीन से करने का निर्णय लिया गया।
संतोकबा अस्पताल के सेकेटरी योगेन्द्र दुर्लभजी ने बताया कि 29 अगस्त को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन तकरीबन 3 घंटे तक चला और करीब 15 शल्य चिकित्सकों और एनेबेटिस की टीम ने इस में अपना सहयोग दिया। डोनर के आधे लिवर को दूरबीन द्वारा अलग किया गया तथा शरीर के बाहर निकाला गया। डोनर लीवर को बाद में उनके पिता में प्रत्यारोपित किया गया। जिसने उनके शरीर में सुचारू रूप से काम किया। ऑपरेशन के पश्चात् डोनर को पांचवे दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
यह राजस्थान में प्रथम मामला है जिसमे इतने जटिल ऑपरेशन का दूरबीन (लेप्रोस्कोपी) से अंजाम दिया गया है। ऑपरेशन में सर्जरी टीम में डॉ राजेश भोजवानी, डॉ बोरा, डॉ सुभाष मिश्रा, डॉ श्याम, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ निखिल और एनेस्थीसिया टीम में डॉ वी. के. पाराशर, डॉ दिलीप राना, डॉ सांवरमल एवं डॉ आशीष पारीक रहे।
Published on:
22 Sept 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
