scriptDaughters performed father's last rites | बेटियों ने तोड़े रिवाज, पिता की अर्थी को दिया कंधा और छलकते आंसुओं के साथ किया अंतिम संस्कार | Patrika News

बेटियों ने तोड़े रिवाज, पिता की अर्थी को दिया कंधा और छलकते आंसुओं के साथ किया अंतिम संस्कार

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 06:06:08 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

Daughters Performed Father's Last Rites: बेटियों ने बिलखते हुए पहले पिता की अर्थी को कंधा दिया। बाद में मोक्ष धाम में मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया।

Daughters performed father's last rites
Daughters performed father's last rites

Daughters Performed Father's Last Rites: करौली के गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में बुधवार को एक जने के निधन होने पर बेटियों ने बिलखते हुए पहले पिता की अर्थी को कंधा दिया। बाद में मोक्ष धाम में मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया। समाजसेवी कपिल सेन ने बताया कि देवेंद्र नायक की 20 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। जिसे समाजसेवियों ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। 10 दिन से वेंटिलेटर पर उपचाराधीन रहने पर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से राशि एकत्रित कर इलाज में मदद भी की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.