12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहंदी लगे हाथों से शादी के चार दिन बाद ही पिंकी पहुंची जेल

हाईकोर्ट ने पिंकी मीना को शादी के लिए 10 दिन की दी थी अंतरिम जमानत

2 min read
Google source verification

कमलेश अग्रवाल / जयपुर। पिंकी मीना ने रविवार शाम को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर किया। पिंकी मीना को हाईकोर्ट ने दस दिन की अंतरिम जमानत देते हुए 21 फरवरी को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे। पिंकी की जमानत याचिका पर अब आज सुनवाई होगी। पिंकी मीना की 16 फरवरी को शादी हुई है। उसे एसीबी ने 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

आरएएस अफसर पिंकी मीना ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। जमानत को लेकर कोर्ट के रूख को देखते हुए पिंकी मीना की ओर से विवाह समारोह का हवाला देकर अंतरिम जमानत देने की गुहार की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने दस फरवरी को 10 की अंतरिम जमानत देते हुए 21 तारीख को सरेंडर करने के आदेश दिए थे।

कोर्ट में जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के आदेश पर पिंकी मीना ने रविवार शाम को सरेंडर कर दिया। चेहरे को चुनी से लेपटकर मीना महिला जेल पहुंची। इसके बाद सीधे गेट से अंदर जाकर जेल प्रशासन के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

गुलाबी सूट और मेहंदी रचे हाथ

पिंकी मीना जेल तक गाड़ी से आई थी। इस दौरान उसने गुलाबी रंग का सूट और स्पोर्टस शूज पहन रखे थे। उसके हाथों पर शादी की मेहंदी भी दिखाई दे रही थी। वह अपने चेहरे को चुनी से कवर करते हुए सीधे जेल के गेट से अंदर चली गई।

यह है मामला

केसीसी बिल्डकॉन कंपनी ने एसीबी में रिपोर्ट दी थी कि उसकी कंपनी दिल्ली से बडोदरा आठ लेन रोड निर्माण कर रही है। सुचारू रोड निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग की जरूरत होती है। निर्माण कार्य में रुकावट नहीं डालने की एवज में एसडीएम रिश्वत मांग रही है। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आरएएस पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल को 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें :किसान परिवार में जन्मी आरएएस पिंकी, कभी थी महिलाओं की आइकन, ऐसे पहुंची सलाखों के पीछे