19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa-Sohna Expressway: जयपुर से सुपर लग्जरी बस की सुविधा शुरू, 40 रुपए ज्यादा देना होगा किराया

जयपुर से दिल्ली के लिए दौसा-सोहना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज ने सुपर लग्जरी बस शुरू कर दी है। परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने गुरुवार को सिंधी कैंप से नौ लग्जरी व सुपर लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 24, 2023

dausa-sohna-expressway-1.jpg

जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. जयपुर से दिल्ली के लिए दौसा-सोहना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज ने सुपर लग्जरी बस शुरू कर दी है। अभी दौसा-सोहना एक्सप्रेस-वे पर दो बसें चलेंगी। पहली बस सुबह 6.30 बजे व दूसरी शाम 4 बजे जयपुर से रवाना होगी। बसें जयपुर से दिल्ली की दूरी महज 4 घंटे में तय करेंगी। हालांकि, पुराने रूट पर चल रही बसों के मुकाबले इन बसों का किराया 40 रुपए अधिक होगा। बस सुबह 11.30 बजे व रात्रि 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे व प्रात: 6 बजे रवाना होगी। साथ ही जयपुर से वापी-कल्याण (मुम्बई), लखनऊ व कोटा मार्ग पर लग्जरी बसों की सुविधा शुरू की गई हैं। परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने गुरुवार को सिंधी कैंप से नौ लग्जरी व सुपर लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान रोडवेज अध्यक्ष आनंद कुमार, एमडी नथमल डिडेल व परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी मौजूद रहे।

इन मार्गों पर चलेगी बस













































ये हैं तय मार्ग किराया जयपुर से (प्रति यात्री) रवानगी समय
जयपुर-वापी-कल्याण (मुम्बई) वाया आबूरोड, बडोदरा2048दोपहर 2 बजे
जयपुर-लखनऊ वाया कानपुर1141रात 9.05 बजे
जयपुर-कोटा वाया बूंदी453शाम 4.30 बजे
जयपुर-हरिद्वार वाया दिल्ली1156रात्रि 10 बजे
जयपुर-अहमदाबाद वाया चित्तौड़गढ़, उदयपुर1173रात्रि 9.30 बजे
जयपुर-दिल्ली वाया सुबह 6.30 बजेदौसा-सोहना एक्सप्रेस-वे790सुबह 6.30 बजे व शाम 4 बजे
जयपुर-बीकानेर वाया रतनगढ़616शाम 5.10 बजे

नए भवन का जायजा:
मंत्री ओला ने रोडवेज के नए भवन का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नए भवन का उद्घाटन मार्च में किया जाएगा। ग्रामीण बस परिवहन सेवा पर उन्होंने कहा कि रेलवे की एजेंसी राइट्स ने जयपुर और जोधपुर दो संभागों में ग्रामीण बस परिवहन सेवा शुरू करने के लिए रिपोर्ट दे दी है। जिस पर सरकार से सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। अब फाइल वित्त विभाग को भेजी गई है। वहां से स्वीकृति मिलते ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा। जल्दी ही दोनों संभागों में शुरू कर दी जाएगी।