28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीसीपी ट्रैफिक ने किया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प पोस्टर विमोचन

यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में बुधवार को डोरिंग एक्सीडेंट जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प पोस्टर का विमोचन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 18, 2023

डीसीपी ट्रैफिक ने किया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प पोस्टर विमोचन

डीसीपी ट्रैफिक ने किया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प पोस्टर विमोचन

यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में बुधवार को डोरिंग एक्सीडेंट जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प पोस्टर का विमोचन किया गया।
कृष्णियां ने बताया कि डोरिंग एक्सीडेंट की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प अभियान चलाया जा रहा जिसमें ट्रैफिक वार्डन राकेश गौतम के सहयोग से डोरिंग एक्सीडेंट को रोकना है। ड्राइवर साइड की सीट पर बैठ कर बाएं हाथ से गाड़ी का दरवाजा खोलना है और कंडक्टर साइड सीट पर बैठ कर दाएं हाथ से गाड़ी का दरवाजा खोलकर आप डोरिंग एक्सीडेंट को रोककर एक अच्छे जागरूक नागरिक का परिचय दें। के फ्लैक्स मैज शहर के चौराहो तारोह मुख्य मार्गों पर लगाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, ज्ञापन प्रकाश नवल, सहायक पुलिस आयुक्त झाबरमल, हरीशंकर शर्मा, चन्द्र सिंह रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।