28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालकटोरा में मिला तीस साल के युवक का शव, पिता बोले कल दोपहर में घर से निकला था…

फिलहाल सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। परिवार की कलह ही प्रारंभिक जांच में सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि मोहित की शादी करीब छह से सात महीने पहले हुई थी। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
suiside_photo_2022-06-22_13-40-24.jpg

जयपुर
जयपुर के तालकटोरा में आज सवेरे एक युवक का शव मिला है। तालकटोर और आसपास के क्षेत्र में वॉक पर आए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंचीं। बाद में पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया और उनकी मदद से
शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान कर ली है। मौके पर पहुंची सुभाष चौक पुलिस ने बताया कि युवक करीब तीस साल का पुष्पेन्द्र सैनी है। वह व्यास कॉलोनी का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह बैंकर है। किस बैंक मे काम करता है और क्या काम करता है, इस बारे में पडताल की जा रही है। उसके परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।

गौरतलब है कि तालकाटोरा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सुसाइड़ की घटनाओं के चलते प्रशासन ने जहां भी बाउंड्री छोटी थी उसे उंचा कर दिया था, लेकिन उसक बाद भी सुसाइड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस का मानना है कि शव एक से दो दिन पुराना है। संभव है कि युवक ने रात के समय कूदकर जान दी है। फिलहाल उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं जयपुर के आदर्श नगर इलाके में भी आज सवेरे एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। जनता कॉलोनी में रहने वाले मोहित विजय का शव आज सवेरे उसके कमरे से बरामद किया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब देरी तक मोहित ने कमरा नहीं खोला तो शक हुआ। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो पता चला कि वह फंदे से लटका हुआ था। पुलिस मामले की पडताल कर रही है।

फिलहाल सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। परिवार की कलह ही प्रारंभिक जांच में सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि मोहित की शादी करीब छह से सात महीने पहले हुई थी। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।