
Deadlock Broke in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है। सरकार की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए बुलाया गया, जिसके बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री के चैंबर में सीएम भजनलाल, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और नेता प्रतिपक्ष के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद सात दिन से जारी गतिरोध को खत्म करने का निर्णय लिया गया।
दरअसल, गुरुवार सुबह से ही गतिरोध खत्म करने के प्रयास किए जा रहे थे। पहले कांग्रेस मुख्य सचेतक रफीक खान ने संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल से लंबी चर्चा की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष को बातचीत के लिए बुलाया गया। इस सकारात्मक वार्ता में गतिरोध तोड़ने पर सहमति बनी। बता दें, अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भी बजट पर भाषण होगा।
बताया जा रहा है कि विधानसभा में गतिरोध तोड़ने के लिए सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच पहले बातचीत हुई, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए बुलाया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में हुई इस बातचीत के बाद गतिरोध खत्म करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी।
ये भी बताया जा रहा है कि इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राजस्थान अध्यक्ष मदन राठौड़ भी स्पीकर देवनानी से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं। इसी बीच कांग्रेस के सभी विधायकों को विधानसभा बुला लिया गया है।
Updated on:
27 Feb 2025 06:10 pm
Published on:
27 Feb 2025 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
