12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में 7वें दिन टूटा गतिरोध, CM भजनलाल के दखल के बाद माने स्पीकर देवनानी; नेता प्रतिपक्ष का होगा भाषण

Deadlock Broke in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Deadlock Broke in Rajasthan Assembly

Deadlock Broke in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है। सरकार की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए बुलाया गया, जिसके बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री के चैंबर में सीएम भजनलाल, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और नेता प्रतिपक्ष के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद सात दिन से जारी गतिरोध को खत्म करने का निर्णय लिया गया।

दरअसल, गुरुवार सुबह से ही गतिरोध खत्म करने के प्रयास किए जा रहे थे। पहले कांग्रेस मुख्य सचेतक रफीक खान ने संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल से लंबी चर्चा की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष को बातचीत के लिए बुलाया गया। इस सकारात्मक वार्ता में गतिरोध तोड़ने पर सहमति बनी। बता दें, अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भी बजट पर भाषण होगा।

CM भजनलाल की पहल पर टूटा गतिरोध

बताया जा रहा है कि विधानसभा में गतिरोध तोड़ने के लिए सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच पहले बातचीत हुई, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए बुलाया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में हुई इस बातचीत के बाद गतिरोध खत्म करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी।

ये भी बताया जा रहा है कि इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राजस्थान अध्यक्ष मदन राठौड़ भी स्पीकर देवनानी से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं। इसी बीच कांग्रेस के सभी विधायकों को विधानसभा बुला लिया गया है।

यहां देखें वीडियो-