
आखिर क्या हुआ ऐसा कि नौ महीने में तीसरी बार धरने पर बैठे मूक-बधिर बच्चे, जानें पूरा मामला
जयपुर. त्रिमूर्ति सर्किल स्थित राजकीय आनंदीलाल पोद्दार मूक-बधिर स्कूल में सोमवार को एक बार फिर बच्चे कक्षाएं छोड़कर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे मूक-बधिर बच्चे प्रिंसीपल पुखराज आर्य को तत्काल हटाकर दूसरा प्रिंसीपल नियुक्त करने की मांग कर रहे थे। बच्चे करीब 3.30 घंटे मैदान में बैठे रहे। सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने आचार संहिता का हवाला दिया। उन्होंने आचार संहिता हटने के बाद नया प्रिंसीपल लगाने का आश्वासन भी दिया। इतना ही नहीं, प्रिंसीपल को उनकी उपस्थिति स्कूल के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देने के आदेश भी जारी किए। तब बच्चे धरना खत्म कर कक्षाओं में लौटे।
पिछले नौ माह में यह तीसरा अवसर है जब मूक-बधिर बच्चे धरने पर बैठे हैं। इससे पहले 30 जुलाई को बच्चे तालाबंदी कर सड़क पर आ गए थे। उस समय भी प्रिंसीपल को हटाने, स्कूल को एक पारी में चलाने की मांग की थी। इससे पहले 23 जनवरी को भी बच्चों ने ताला जड़ दिया था। बच्चों का कहना है कि प्रिंसीपल पुखराज उनकी बातचीत नहीं समझती है।
Published on:
09 Oct 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
