17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान संग ब्याह रचाने वाली पूजा की शादी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी, लोगे ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे कि…

शुरू से ऐसे कई झगड़े देखे और सुने एवं उसके बाद महिलाओं को होने वाली परेशानी के बारे में गौर किया तो शादी नहीं करने का मन शुरू में ही बना लिया था। फिर उम्र होने लगी तो परिवार को चिंता सताने लगी और आखिर मैने शादी कर ही ली। अब भगवान ही मेरे पति हैं और मैं उनकी सेवा में हूं.....।

2 min read
Google source verification
pooja_singh_1_photo_2022-12-16_08-23-23.jpg

जयपुर
जयपुर की पूजा सिंह ने भगवान श्री विष्णु के अवतार सालिगराम जी से विवाह रचाया है। तीस साल की पूजा को लड़कों मं दिलचस्पी नहीं थी , उधर माता पिता शादी के लिए दबाव बना रहे थे ताकि तीन छोटे भाईयों का रास्ता क्लीयर हो। शादी करनी भी नहीं थी और करनी भी थी तो ऐसे में पूजा सिंह ने भगवान विष्णु के संग ही सात फेरे ले लिए। इस शादी की चर्चा दो दिन से सोशल मीडिया पर चल रही हैं ।

ये भी पढ़ें: ऐसी शादी किसी की नहीं होः दुल्हन इंतजार करती रह गई उधर दूल्हे के माता पिता, बहन, भांजों समेत 22 की मौत

पहले आपको बताते हैं कि शादी के बाद पूजा सिंह ने आखिर क्या राज खोला......।
पूजा बोली कि शादी के बाद होने वाले पति और पत्नी के झगड़े उसे पसंद नहीं थें । शुरू से ऐसे कई झगड़े देखे और सुने एवं उसके बाद महिलाओं को होने वाली परेशानी के बारे मं गौर किया तो शादी नहीं करने का मन शुुर में ही बना लिया था। फिर उम्र होने लगी तो परिवार को चिंता सताने लगी और आखिर मैने शादी कर ही ली। अब भगवान ही मेरे पति हैं और मैं उनकी सेवा में हूं.....।

ये भी पढ़ें शादी की शहनाई के बीच मौत का मातम, बारात रवाना होने से पहले पांच सलेंडर फटे, अब तक पांच की मौत, 50 भर्ती


उधर इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि यह शादी सही है या नहीं....। कुछ लोग इस पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं और पूजा सिंह को राजस्थान की नई मीरा बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की शादी मान्य नहीं होती। भगवान के साथ इस तरह से शादी करना और उनको पति के रुप में स्वीकार करना उचित नहीं है। सोशल मीडिया पर इस शादी के बाद बहस छिड़ गई है।