
जयपुर
जयपुर की पूजा सिंह ने भगवान श्री विष्णु के अवतार सालिगराम जी से विवाह रचाया है। तीस साल की पूजा को लड़कों मं दिलचस्पी नहीं थी , उधर माता पिता शादी के लिए दबाव बना रहे थे ताकि तीन छोटे भाईयों का रास्ता क्लीयर हो। शादी करनी भी नहीं थी और करनी भी थी तो ऐसे में पूजा सिंह ने भगवान विष्णु के संग ही सात फेरे ले लिए। इस शादी की चर्चा दो दिन से सोशल मीडिया पर चल रही हैं ।
पहले आपको बताते हैं कि शादी के बाद पूजा सिंह ने आखिर क्या राज खोला......।
पूजा बोली कि शादी के बाद होने वाले पति और पत्नी के झगड़े उसे पसंद नहीं थें । शुरू से ऐसे कई झगड़े देखे और सुने एवं उसके बाद महिलाओं को होने वाली परेशानी के बारे मं गौर किया तो शादी नहीं करने का मन शुुर में ही बना लिया था। फिर उम्र होने लगी तो परिवार को चिंता सताने लगी और आखिर मैने शादी कर ही ली। अब भगवान ही मेरे पति हैं और मैं उनकी सेवा में हूं.....।
उधर इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि यह शादी सही है या नहीं....। कुछ लोग इस पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं और पूजा सिंह को राजस्थान की नई मीरा बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की शादी मान्य नहीं होती। भगवान के साथ इस तरह से शादी करना और उनको पति के रुप में स्वीकार करना उचित नहीं है। सोशल मीडिया पर इस शादी के बाद बहस छिड़ गई है।
Published on:
16 Dec 2022 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
