20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए है सुनहरा मौका, 10 जुलाई से आवेदन शुरू

BSTC 2023 : 12वीं पास वे विद्यार्थी जो बीएसटीसी यानी डीएलएड करना चाहते हैंं तथा शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन करने का अवसर आ गया है। ऐसे अभ्यर्थी डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
lkala.jpg

Teaching BSTC 2023 : 12वीं पास वे विद्यार्थी जो बीएसटीसी यानी डीएलएड करना चाहते हैंं तथा शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन करने का अवसर आ गया है। ऐसे अभ्यर्थी डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं तथा डीएलएड समन्वयक राम स्वरूप जागिड़ ने आवेदन कार्यक्रम जारी कर दिया है।

इसके अनुसार अभ्यर्थी 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी डीएलएड सामान्य तथा डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 30 जुलाई तक परीक्षा फीस ऑनलाइन जमा करानी होगी। डीएलएड की राज्य में कुल 25 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के 'जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट' के लिए इस तरह आसानी से करें अप्लाई, जीतें लाखों के इनाम

इस दो वर्षीय कोर्स के लिए आवेदकों का चयन एंट्रेंस एग्जाम द्वारा होता है।
बीएसटीसी करने के लिए आवश्यक योग्यता व आवेदन शुल्क
बीएसटीसी करने वाले अभ्यर्थी के लिये 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक
अनिवार्य होते हैं। आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी तथा ओटीपी के द्वारा सबमिशन करना होगा।

बीएसटीसी परीक्षा का एक्जाम पैटर्न
परीक्षा ऑफलाइन यानि ओएमआर शीट पर होगी। पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। इस तरह से पेपर कुल 600 अंकों का होगा।
200 प्रश्न 4 हिस्सों में बंटे होंगे। पार्ट 1 में मानसिक योग्यता, पार्ट 2 में राजस्थान का सामान्य ज्ञान पार्ट 3 में टीचिंग एप्टीट्यूड व पार्ट 4 में हिन्दी/अंग्रेजी/ संस्कृत विषय से सम्बन्धित होगा।