
कारें आपस में टकराई, चार की मौत
जयपुर कमिश्नरेट की साइबर थाना यूनिट और सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी और नेता बनकर फोन से ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पकड़ में आने से पहले पुलिस को गच्चा देने की भरसक कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार सिन्हा (४२) बिहार में पटना के राजीवनगर का रहने वाला है और वर्तमान में कोटा बोरखेड़ा में रहता है। बनीपार्क निवासी राधेश्याम जैमनी ने शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस अधिकारी बनकर इमरजेंसी का हवाला देते हुए दिल्ली में साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए। रुपए हासिल करने के लिए एक दस रुपए के नोट के नंबर बताए थे। नोट दिखाने पर साढ़े चार लाख रुपए दे दिए। शिकायत को देखते हुए पुलिस ने लखन सिंह खटाणा, सुरेंद्र यादव और एएसआई राजेश के साथ ही तकनीकी शाखा को जोड़कर टीम बनाई। टीमों ने कोटा, दिल्ली में हुलिया बदलकर सुरागसी की। आरोपी को चिन्हित किया गया। दिल्ली और कोटा में पैसे की डिलेवरी स्थान पहाडग़ंज दिल्ली के आसपास २०० सीसीटीवी खंगाले गए।
राजस्थान से निकल गया बिहार
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी प्रदेश से निकल गया है। उसके बिहार जाने की सूचना आ रही थी। इसके लिए एक टीम बिहार भेजी गई। आरोपी को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले भी हो चुका है ठगी में गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने के केस में २००६ में गिरफ्तार हो चुका है। इसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फर्जी वोटर आईडी कार्ड और फर्जी दस्तावेज से सिम खरीदकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।
ज्वैलरी व्यवसायियों को भी लगाई चपत
Published on:
13 Mar 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
