
Defamation Case Against CM Ashok Gehlot
Defamation Case Against CM Ashok Gehlot : दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि मामले की अगली सुनवाई की तारीख 19 सितंबर तय की है। यह मामला राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले (Sanjeevani Credit Cooperative Society Scam) के संबंध में गहलोत द्वारा दिए गए कथित 'भ्रामक बयानों' से संबंधित है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) और शेखावत दोनों गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की अदालत में वर्चुअली पेश हुए।
बहस के दौरान शेखावत (Gajemdra Singh Shekhawat) और गहलोत दोनों के वकीलों ने शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए विभिन्न निर्णयों को रिकॉर्ड पर रखा, क्योंकि अदालत ने शिकायतकर्ता की ओर से दायर नए 'वकालतनामा' को रिकॉर्ड पर लिया। इससे पहले कोर्ट ने पुलिस को शेखावत की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था। हरजीत सिंह जसपाल ने कहा था कि जांच ऐसी होनी चाहिए जिसमें तीन मुख्य सवाल हों कि क्या शिकायतकर्ता शेखावत को आरोपी गहलोत ने संजीवनी घोटाले में 'आरोपी' के रूप में संबोधित किया था, क्या गहलोत ने कहा था कि संजीवनी घोटाले में शेखावत के खिलाफ आरोप साबित हुए हैं, और क्या शेखावत या उनके परिवार के सदस्यों को घोटाले की जांच में 'आरोपी' के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
शेखावत ने इस साल मार्च में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कराया था, जिसमें कहा गया था कि संजीवनी मामले की जांच शुरू की गई थी, लेकिन उनके नाम का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था। उन्होंने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मानहानि के लिए गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा के नुकसान के लिए उचित वित्तीय मुआवजे की भी मांग की। 21 फरवरी को राज्य सचिवालय में बजट समीक्षा बैठक के बाद गहलोत ने कहा था कि उनके माता-पिता और पत्नी सहित पूरा शेखावत परिवार संजीवनी घोटाले में शामिल था। गहलोत ने भी मानहानि का मुकदमा दायर करने का स्वागत करते हुए कहा था, "इस बहाने कम से कम मामला आगे बढ़ेगा।
-आईएएनएस
Published on:
14 Sept 2023 10:57 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
