3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें और ट्रक-गडकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले फेज का उद्घाटन किया। दावा किया जा रहा है कि इसके साथ ही दिल्ली से जयपुर तक का यात्रा समय भी पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जयपुर और दिल्ली के बीच केबल डालेंगे ताकि इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें चलाई जा सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 12, 2023

nitin.jpg

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले फेज का उद्घाटन किया। दावा किया जा रहा है कि इसके साथ ही दिल्ली से जयपुर तक का यात्रा समय भी पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जयपुर और दिल्ली के बीच केबल डालेंगे ताकि इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें चलाई जा सकेगी।

उद्घाटन समारोह में गडकरी ने कहा कि 2014 में केंद्र में हमारी सरकार आई तो पीएम ने कहा था कि इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिए। हमें जो लक्ष्य दिया वो हम पूरा कर रहे हैं। आज एशिया के इस सबसे बड़े हाइवे के एक हिस्से का आज लोकार्पण हो रहा है। इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से मुंबई की दूरी 245 किमी कम हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2024 समाप्त होने से पहले इंडिया का रोड स्ट्रक्चर अमरीका के बराबर किया जाएगा।

120 किमी की रफ्तार से चलेंगे वाहन

गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस—वे की स्पीड 120 किमी प्रतिघंटा है। मगर जिस तरह से इसे बनाया गया है, यह गति और बढ़ाई जा सकेगी। हमन दौसा से जयपुर के लिए भी हाइवे बना रहे है। यह बनने के बाद दिल्ली से जयपुर केवल दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। यह हाइवे कश्मीर से कन्याकुमारी तक पीएम के सपनों को पूरा करेगा।

विभाग ने बनाए दो रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि इस हाइवे के निर्माण में दो रिकॉर्ड हमारे विभाग ने बनाए हैं। इसमें आॅप्टिक फाइबर केबल डालने का काम किया है। ऐसी डक्टिंग डाली जा सकेगी जो उपयोगी साबित होगी। यह हाइवे पिछड़े क्षेत्र से जा रहा है, जो इस क्षेत्र के लिए ग्रोथ इंजन साबित होगा।