31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से राजस्थान को बड़ा फायदा, जानिए कैसे ?

दिल्ली से जयपुर की यात्रा के समय को लगभग दो घंटे तक कम कर देगा

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Mumbai Expressway :  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से राजस्थान को बड़ा फायदा, जानिए कैसे ?

Delhi Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से राजस्थान को बड़ा फायदा, जानिए कैसे ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को यानी कल राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के धनावड़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी खासियत यह है कि इससे लोगों को काफी आसानी होगी। दिल्ली-दौसा-लालसोट तक का यह एक्सप्रेस वे पार्ट दिल्ली से जयपुर की यात्रा के समय को लगभग दो घंटे तक कम कर देगा। इस सेक्शन के चालू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5.50 घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे रह जाएगा।

इस एक्सप्रेस वे पर फूड कोर्ट, रिजॉर्ट्स, फ्यूल स्टेशन समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। इस एक्सप्रेसवे पर नंबर प्लेट रीडर (NPR) कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो चलते वाहन का फास्ट टैग और गाड़ी की नंबर प्लेट को स्कैन कर लेंगे। जिससे चलती गाड़ी में ही टोल कट जाएगा।


दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। यह छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा, सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इसे 'भारतमाला परियोजना' के पहले चरण के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है।

गौरतलब है राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम के इस दौरे को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा बीजेपी पीएम मोदी की प्रस्तावित यात्रा का राजनीतिकरण कर रही है।