24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट का बीच हवा में विंड शील्ड क्रेक, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हादसा टला

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी लैंडिंग

2 min read
Google source verification
jaipur

दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट का बीच हवा में विंड शील्ड क्रेक, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हादसा टला

जयपुर। देशभर में इन दिनों फ्लाइट्स में तकनीकी खामी के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली से गुवाहाटी जा रही एक फ्लाइट विंड शील्ड उड़ान के दौरान क्रेक हो गया। इस वजह से खिड़की का कांच भी क्रेक हो गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल, गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट ने दोपहर 12.40 बजे दिल्ली से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी थी। कुछ ही देर में फ्लाइट का विंड शील्ड क्रेक हो गया और खिड़की का कांच भी टूट गया। पायलट को इसकी सूचना लगते ही उसने तुरंत फ्लाइट को वापस दिल्ली के लिए घूमा ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण उसे वहां उतरने की इजाजत नहीं मिली और उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। यहां से करीब 4 घंटे बाद शाम 7.40 बजे यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया। फ्लाइट में 150 यात्री सवार थे।


सूत्रों के अनुसार तकनीकी खामी के चलते कांच टूटा था। मामले पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हवा में विंडशील्ड टूटने का यह पहला मामला है। दो दिनों में गो फर्स्ट विमान में तकनीकी खराबी की यह तीसरी घटना है। इधर, खराब मौसम के कारण दिल्ली से सात अन्य फ्लाइट भी जयपुर डायवर्ट की गई। दिल्ली से मौसम की क्लीयरेंस मिलने के बाद फ्लाइट्स को वापस रवाना किया गया। फ्लाइट डायवर्ट होने से यात्रियों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा।


यात्री की तबीयत बिगड़ी, फ्लाइट वापस दुबई डायवर्ट
-बुधवार को दोपहर 2 बजे दुबई से जयपुर आ रही स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री की हार्ट संबंधी दिक्कत हुई। जिससे फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस दुबई डायवर्ट किया गया। यात्री को उतारने के बाद वापस फ्लाइट रवाना होकर रात पौने आठ बजे जयपुर पहुंची।