
जयपुर, 28मई
छात्र संगठन एनएसयूआई ने शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किए जाने और 12वीं के विद्यार्थियों की होम बेस्ड परीक्षा लिए जाने की मांग की है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि कोविड के कारण प्रदेश की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अभी तक अधरझूल में हैं जिससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति है कि परीक्षा कब तक और कैसे हो सकेंगी। कितने ही विद्यार्थी और उनके परिजन कोविड की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तीसरी लहर की चेतावनी भी आ रही है जो कि बच्चों पर सबसे अधिक प्रभाव डालेगी। ऐसे में यदि सरकार परीक्षा का आयोजन करवाती है तो वह इन बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। किसी कारणवश बच्चे
परीक्षा केंद्रों पर वायरस की चपेट में आ जाते हैं तो उनके साथ उनके परिजन भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा करवाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में एनएसयूआई मांग कर रही है कि 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पिछले मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए जबकि 12वीं के विद्यार्थियों के लिए होम बेस्ड परीक्षा या इंटरनल असेसमेंट के विभिन्न पैमाने बनाकर उनका मूल्यांकन किया जाए जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
Published on:
28 May 2021 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
