
जयपुर।
राजस्थान के राजसमंद में पश्चिम बंगाल मालदा के मजदूर अफराजुल की हत्या के मामले में अफराजुल की पत्नी गुलबहार ने मामले के आरोपी शंभूलाल रैगार को राजस्थान के जेल से ट्रांसफर कर दिल्ली के तिहाड़ जेल लाने की मांग की है। उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह
राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने राजस्थान सरकार को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
पहले भी दिया था नोटिस
अफराजुल की हत्या की एसआईटी जांच कराए जाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार नोटिस जारी किया था। 20 जनवरी को कोर्ट ने अफराजुल की पत्नी गुलबहार को निर्देश दिया था कि वो नई याचिका दाखिल करें दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने याचिका मे राजनीतिक आरोप लगाने की वजह से इसमें सुधार कर दोबारा दाखिल करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद नए सिरे से याचिका दायर की गई
इंटरनेट से हटाए वीडियो
याचिका में मांग की गई है अफराजुल की मौत की एसआईटी से जांच कराई जाए और इंटरनेट पर वायरल वीडियो को हटाने का दिशानिर्देश जारी किया जाए। याचिकाकर्ता के वकील इंदिरा जय सिह और फुजैल अय्युबी ने कहा था कि मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिल रहा क्योंकि अभियुक्त को उन प्रदर्शनकारियों का संरक्षण मिला हुआ है जिन्होंने कोर्ट पर झंडा फहराया था।अफराजुल की हत्या की वीडियो बनाई गई है और उसे यू-ट्यूब समेत कई वेबसाइट्स पर डाला गया है । वीडियो में भड़काऊ बाते की गई हैं । इस वीडियो के जरिये लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है ।
विदेशी मीडिया तक में आया था मामला
शंभू रैगर ने अफराजुल की हत्या करते हुए वीडियो बनाया था और सोश्यल मीडिया पर वायरल किया था जो देश ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया तक में सुर्खियों में आया था। वर्तमान में रैगर राजस्थान जेल में बंद है और बीते दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शंभू को जेल में पूजा पाठ करते हुए दिखाया गया था।
Published on:
02 Apr 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
