15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET मामले की CBI जांच की मांग: भाजयुमों का एक फरवरी को प्रदर्शन

REET पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमले तेज कर दिए है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 30, 2022

जयपुर। REET पेपर लीक मामले की cbi जांच की मांग को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमले तेज कर दिए है। भाजयुमों ने 1 फरवरी को सीएम हाउस तक कूच करने का एलान किया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय से भाजयुमों के कार्यकर्ता रवाना होंगे और सीएम हाउस तक जाएंगे। इसके बाद वहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, भाजयुमों के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

रीट पेपर लीक मामले में अब मंत्री सुभाष गर्ग पर हमला
इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा ने रीट पेपर लीक मामले में अब मंत्री सुभाष गर्ग पर हमला बोला है। किरोडी मीणा ने पूरे मामले में गर्ग की संलिप्पता के आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने और गिरफतार करने की मांग की है। मीणा ने आरोप लगाया हैं कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के पदाधिकारी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि इसे गहलोत सरकार ने सौ करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

रिश्तेदारों के कॉलेज को सेंटर बनाया— राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा ने कहा कि रीट पेपर में सेंटर बनाने में भी धांधली की गई है। मंत्री की परिचित को अजमेर जिले का कॉर्डिनेटर बनाया गया था। उन्होंने कहा कि रीट के पार्ट प्रथम का भी पेपर लीक हुआ है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नेशनल को-ऑर्डिनेटर सुभाष गर्ग हैं, रीट परीक्षा को आयोजित कराने में ऐसे तमाम लोगों को जिम्मेदारी दी गई जो राजीव गांधी स्टडी सर्किल के रीजनल को-ऑर्डिनेटर व सदस्य हैं, ऐसे में रीट प्रकरण में शक की बड़ी सुई सुभाष गर्ग की तरफ घूम रही है, इसलिए निष्पक्ष जांच में सहयोग करने के लिए सुभाष गर्ग को मंत्री पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और मामले की सीबीआई जांच करवानी जानी चाहिए। मीणा ने सचिन पायलट से भी मांग की हैं कि वे इस मामले में चुप्पी नहीं साधें और युवाओं की आवाज उठाएं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग