
एलडीसी भर्ती 2018 में त्यागपत्रित पदों को प्रतीक्षा सूची में शामिल करवाए जाने की मांग
जयपुर, 15 अप्रेल
एलडीसी भर्ती 2018 में त्यागपत्रित पदों को प्रतीक्षा सूची में शामिल करवाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को एलडीसी संघर्ष समिति राजस्थान के अभ्यार्थियों ने विभिन्न विधायकों के घर के बाहर धरना दिया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष राधे मीणा ने बताया कि कोविड काल के दौरान एलडीसी भर्ती 2018 में चयनित अभ्यार्थियों को ऑनलाइन पद ग्रहण करवाया गया था, इसी समय कई अन्य भर्तियां भी प्रक्रियाधीन थीं, जिन अभ्यार्थियों का अन्य परीक्षाओं में चयन हुआ। ऐसे तकरीबन 500 अभ्यार्थी थे जिनका चयन अन्य भर्तियों में हो गया और उन्होंने वेतन प्राप्त करने से पूर्व उन्होंने एलडीसी पद से त्यागपत्र दे दिया ऐसे में यह पद अभी रिक्त हैं। ऐसे में सरकार अब इन रिक्त पदों प्रतीक्षा सूची का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों से भरवा कर बेरोजगारों को राहत प्रदान करे। इन पदों पर नियुक्ति से सरकार को कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा क्योंकि इन पदों की वित्त विभाग से पहले ही स्वीकृति मिल गई है। धरने पर बैठे अभ्यार्थियों ने यह भी मांग की कि एलडीसी भर्ती 2013 के ओबीसी और सामान्य श्रेणी के 260 पद लंबे समय से रिक्त हैं। यदि सरकार चाहे तो एलडीसी भर्ती 2018 के अभ्यार्थियों से इन पदों को भी भर सकती है।
Published on:
15 Apr 2021 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
