
शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ का अवकाश रखे जाने की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने की मांग
सरकार को लिखा पत्र
अनलॉक 4 की गाइडलाइन का पालन करे सरकार
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सरकार को पत्र लिखकर गृह विभाग की अनलॉक 4 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए विद्यालय में शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ का अवकाश रखे जाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जगेश्वर शर्मा ने बताया कि संगठन ने पूर्णता अवकाश की स्थिति में आवश्यकता वश विद्यालय स्टाफ से वर्क फ्रॉम होम करवाया जा सकता है और सरकार की ओर से आयोजित किसी भी परीक्षा के संचालन के लिए शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों को लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि गृह विभाग की ओर से अनलॉक 4 के संबंध में जारी गाइड लाइन में राज्य की शिक्षण संस्थाएं 30 सितंबर तक बंद रहने तथा शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ को 21 सितंबर 2020 से 50फीसदी की संख्या में विद्यालयों में बुलाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसका तात्पर्य है कि 01 सितंबर 2020 से 20 सितंबर 2020 तक विद्यालयों में शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों का पूर्णतया अवकाश रहेगा ।
Published on:
02 Sept 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
