20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहें 1352 पदों की प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग

वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहें 1352 पदों की प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 18, 2021

वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहें 1352 पदों की प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग

वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहें 1352 पदों की प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग


जयपुर, 18 मई
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से वरिष्ट अध्यापक भर्ती 2018 में रिक्त रहे 1352 पदों की प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है। सलावद ने बताया की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 से नियुक्त जिन विषय अध्यापकों का चयन व्याख्याता भर्ती 2018 में हो गया और उन्होंने व्याख्याता के पद पर कार्य ग्रहण कर लिया जिससे सैकड़ों वरिष्ठ अध्यापकों के पद फिर रिक्त हो गए हैं । संघ ने पहले भी शिक्षा विभाग और आरपीएससी से यह मांग की थी कि पहले व्याख्याताओं भर्ती 2018 वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए ताकि वे अभ्यर्थी जिनका चयन दोनों भर्ती परीक्षाओं में हो चुका है वह उच्च पद पर कार्य ग्रहण कर लेंगे, जिससे दूसरे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, लेकिन पहले वरिष्ठ अध्यापक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी गई जिससे व्याख्याता पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने भी पहले वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्य ग्रहण कर लिया ओर बाद में वरिष्ठ शिक्षक का पद त्याग कर व्याख्याता पद पर कार्य ग्रहण कर लिया जिससे वापस वो वरिष्ठ शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं। शिक्षक संघ रेसटा बेरोजगारों की भावनाओं को समझते हुए आपसे निवेदन करता है कि जितने भी पद वरिष्ठ अध्यापकों के खाली हुए हैं उतने पदों पर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची निकालकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए ताकि स्कूलों में विषय अध्यापकों के पद खाली नहीं रहे। संघ को आशा है इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द प्रकिया शुरू करवाएंगे ।