16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं की मांग राजस्थान SI भर्ती रद्द करो, जॉइन नहीं करने वालों के नियुक्ति आदेश निरस्त

Rajasthan SI Paper Leak Update : राजस्थान में एसआई परीक्षा भर्ती 2021 मामले में एसओजी नये-नये खुलासे कर रही है। जिसके बाद अब प्रदेश के युवाओं भी सोशल मीडिया पर हैशटेग चलाकर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग उठा रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
si_paper_leak_1.jpg

SI Paper Leak Update : राजस्थान में एसआई परीक्षा भर्ती 2021 मामले में नये-नये खुलासे सामने आ रहे है। जिसके बाद प्रदेश के युवाओं ने एक्स प्लेटफॉर्म पर हैशटेग चलाकर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई है। साथ ही उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 में निर्धारित दिनांक तक उपस्थित नहीं होने वाले 8 अभ्यार्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।


इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पदोन्नति व भर्ती बोर्ड) सचिन मित्तल ने आदेश जारी किया है। परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश 9 फरवरी को जारी किया गया था। उन्हें 26 फरवरी तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ में उपस्थिति देने के निर्देश थे।

यह भी पढ़ें : SI परीक्षा पेपर 10 लाख में खरीद 50 लाख में बेचा, डीएसपी नागौर का बेटा भी गिरफ्तार

इनके नियुक्ति आदेश निरस्त

महेन्द्र सांगवा, अभिनेंद्र सैनी, राम चन्द्र, बलवंत दान, अशोक कुमार मीना, मनराज मीना, नवीन अहलावत, अर्जुन सिंह

यह भी पढ़ें : ऐसे भी महारथी, पेपर नहीं आया समझ तो बैठाया डमी अभ्यर्थी, पढ़ें SOG कार्रवाई की पूरी दांस्ता

एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे के बाद प्रदेश के युवा लगातार भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है। हालांकि परीक्षा रद्द को लेकर राज्य सरकार ने अपना रूख साफ नहीं किया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) द्वारा आयोजित उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर परीक्षा 2021 भर्ती में 7 लाख 97 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किये गए। आयोग ने 859 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग