6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग: 48 घंटे बाद पानी की टंकी से उतरे युवक, किरोड़ी लाल मीणा ने दिया ये आश्वासन

SI Paper Leak Case: जयपुर में एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवक किरोड़ीलाल मीणा की समझाइश के बाद नीचे उतर गए हैं।

2 min read
Google source verification

SI Paper Leak Case: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर के हिम्मत नगर इलाके में पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवक किरोड़ीलाल मीणा की समझाइश के बाद नीचे उतर गए हैं। बता दें, दोनों युवक करीब 48 घंटे बाद नीचे उतरे हैं। बताया जा रहा है किरोड़ी लाल मीणा ने 14 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, युवकों की मांग पर मंगलवार सुबह ही किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई का चुनाव बीच में छोड़कर जयपुर आए। इसके बाद वो खुद टंकी पर चढ़े और युवकों को समझाया। इसके बाद वे नीचे उतरने के लिए मान गए। तुरंत ही एक क्रेन की मदद से भाजपा नेता समेत दोनों युवाओं को नीचे उतार लिया गया।

टंकी पर चढ़े किरोड़ी लाल

बताते चलें कि, राजस्थान सरकार में वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने के मामले को लेकर जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े बेरोज़गार युवकों से वार्ता की। इसके लिए खुद किरोड़ी लाल मीणा टंकी पर चढ़े और उसके बाद करीब 20 मिनट तक छात्रों को समझाया। तब जाकर छात्र किरोड़ी लाल मीणा के साथ नीचे उतरे हैं।

बता दें, युवक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत करने का दबाव बना रहे थे। करीब 48 घंटे टंकी पर बिताने के बाद यह नीचे उतरे हैं। इसके बाद छात्रों के सीधे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By Election: उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, 7 सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे? यहां जानें पूरे समीकरण

14 नवंबर को सीएम से होगी मुलाकात

इसके बाद बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन दोनों युवकों की सभी मांगों को लेकर मैं 14 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करूंगा, और उन पर बात करूंगा। एसआई भर्ती परीक्षा की हर पहलू से जांच की जाएगी। हमने 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है, उपचुनाव के बाद इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पानी की टंकी पर चढ़े युवाओं में से एक विकास बिधूड़ी है, जो 7 नंबर से परीक्षा पास नहीं कर पाया। वहीं दूसरा अभ्यर्थी लादू गोदारा है, जो महज तीन नंबर से परीक्षा पास नहीं कर सका। ये वो मेहनती बच्चे हैं, अगर पिछले राज में ये बेईमानी नहीं होती तो आज ये लोग थानेदार होते।

यह भी पढ़ें : ‘हार गए तो मूंछें और बाल मुंडवा लूंगा’, ये क्या बोल गए मंत्री गजेन्द्र खींवसर? देखें वायरल VIDEO

गौरतलब है कि इस को परीक्षा रद्द करने या न करने के को लेकर भजनलाल सरकार ने 6 मंत्रियों की एक कैबिनेट समिति बनाई थी। इस समिति ने कई बैठकें करने के बाद फाइनल रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है, जिस पर निर्णय लेना बाकि है। इस भर्ती को रदद् करने की अनुशंसा जांच ऐजेन्सी SOG भी कर चुकी है।

यहां देखें वीडियो-