17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भगवा वाहन रैली: देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग

कई बाजारों में लगा जाम

Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Sep 11, 2023


जयपुर. देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग को लेकर रविवार को युवा शक्ति मंच, राजस्थान की ओर से जलमहल से रामलीला मैदान तक भगवा वाहन रैली निकाली गई। इस दौरान जौहरी बाजार सहित कई स्थानों पर जाम लग गया। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इससे पहले सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ व संत महंतों सहित अन्य अतिथियों ने भगवान राम की आरती कर रैली को रवाना किया। संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक स्थानों पर विभिन्न समाजों-संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह रंगोली भी बनाई गई। केंद्र सरकार से सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई।