
10वीं क्लास के बच्चों को प्रमोट करने की मांग
जयपुर, 12 मई
राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के तहत रजिस्टर्ड 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को प्रमोट किए जाने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर पहले से अधिक तेज गति से आमजन को संक्रमित कर रही है। सरकार महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में भी लगातार सुधार कर रही है। स्कूलों में समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। वर्तमान हालात में बोर्ड परीक्षाएं होना संभव नजर नहीं आ रहा ऐसे में 10वीं कक्षा के बच्चो को प्रमोट किया जाना चाहिए जिससे उन्हें भी राहत मिल सके। दादरवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है और परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि कोविड का खतरा दिनों दिन बढ़ रहा है। अभिभावक और विद्यार्थी परीक्षाओं को लेकर तनाव में है, एेसे में सरकार को परीक्षा रद्द कर उन्हें राहत देनी चाहिए। गौरतलब है कि कोविड को देखते हुए राज्य सरकार ने १०वीं और १२वीं की परीक्षाएं स्थगित किए जाने का निर्णय लिया था। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि कोविड की स्थिति की समीक्षा करने के बाद बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
Updated on:
12 May 2021 05:27 pm
Published on:
12 May 2021 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
