31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग, उमड़े हजारों लोग, पुलिस ने किया पथराव-लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को हजारों की संख्या में लोगों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे सांभर से मौखमपुरा के लिए कूच किया। इस दौरान सांभर व फुलेरा के बाजार पूरी तरह बंद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
fulera.jpg

जयपुर। सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को हजारों की संख्या में लोगों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे सांभर से मौखमपुरा के लिए कूच किया। इस दौरान सांभर व फुलेरा के बाजार पूरी तरह बंद रहे। जिला बनाने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए लोग आगे बढ़े तो सामलपुरा अंडरपास पर पुलिस व एसटीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।

इसके बाद लोग वाहनों को छोड़कर पैदल जयपुर-अजमेर हाईवे की ओर बढ़ने लगे। कुछ प्रदर्शनकारी खेतों के रास्ते होकर हाईवे पर पहुंचे और वहां छडि़यां डालकर हाईवे जाम का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव शुरू हो गया। जिसमें कई युवक घायल हो गए। इससे पहले पुलिस ने हाईवे जाम करने का प्रयास करने वाले युवकों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े व लाठियां भांजी। इसके बाद पुलिस ने आंदोलन की अगुवाई कर रहे विद्याधर चौधरी, दीनदयाल कुमावत व मानाराम ठोलिया को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : सोनू में ट्रक को किया आग के हवाले, बढ़ा तनाव, एसपी पहुंचे मौके पर

पुलिस ने बताया कि हजारों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने सामलपुरा, पालवास में रोकने के प्रयास किए लेकिन सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी खेतों से होकर हाईवे की ओर भागने लगे। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़। लेकिन कुछ युवकों ने हाईवे पर पहुंचकर छाड़िया डालकर प्रदर्शन किया। लेकिन पुलिस व एसटीएफ के जवानों ने वहां से उन्हें खदेड़ दिया और हाईवे पर जाम नहीं लगने दिया। पुलिस ने करीब 50 जनों को हिरासत में लिया है वहीं शाम को महापड़ाव समाप्त हो गया। पथराव व लाठीचार्ज व भगदड़ में करीब 25 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं।

Story Loader