जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इनको दस बीघा कृषि भूमि पर विकसित किया जा रहा था।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि रिंग रोड के पास ग्राम भटेसरी में चार बीघा भूमि पर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां ग्रेवल की सडक़ें, बाउंड्रीवाल और भूखंडों के डिमार्केशन तक कर दिए थे। इसी तरह आगरा रोड पर एक बीघा में कनक विहार और बस्सी के ग्राम गुढ़ा में पांच बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां भी जेडीए ने कार्रवाई की।
वहीं, आगरा रोड स्थित श्रीनाथ विहार में अवैध रूप से बनाए जा रहे डुप्लेक्स ध्वस्त किए।