जयपुर

Weather Update Cold Return : मावठ के बाद घना कोहरा, अब फिर राजस्थान ठिठुरा

Cold Return In Rajasthan : मावठ के बाद राजस्थान घने कोहरे के आगोश में है। जयपुर, सीकर, बीकानेर, अजमेर, कोटा सहित कई अन्य जिलों में देर रात से ही कोहरा छाया रहा। अधिकांश जिलों में हवा में नमी की मात्रा 90 से 100 प्रतिशत के बीच रही। सुबह 5 से 6 बजे कोहरा बढ़ गया, जिससे दृश्यता और कम हो गई। जयपुर में दृश्यता महज 50 मीटर रही।

less than 1 minute read
Jan 31, 2023
Weather Update

Cold Return In Rajasthan : मावठ के बाद राजस्थान घने कोहरे के आगोश में है। जयपुर, सीकर, बीकानेर, अजमेर, कोटा सहित कई अन्य जिलों में देर रात से ही कोहरा छाया रहा। अधिकांश जिलों में हवा में नमी की मात्रा 90 से 100 प्रतिशत के बीच रही। सुबह 5 से 6 बजे कोहरा बढ़ गया, जिससे दृश्यता और कम हो गई। जयपुर में दृश्यता महज 50 मीटर रही।

सीकर में दृश्यता केवल 10 से 15 मीटर तक रही। इसके कारण मंगलवार को सड़क पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन चढऩे के साथ कोहरा छंटने लगा और मौसम साफ हो गया। माउंट आबू में मंगलवार को फिर से तापमान लुढकर शून्य पर पहुंच गया। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 21.8 व न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री रहा।


चलेगी हवा, गिरेगा पारा

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चलेगी। मौसम साफ रहने से कोहरे में कमी आएगी। वहीं न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी। जिससे एक बार फिर सर्दी बढ़ जाएगी।


कोहरे के कारण पांच विमान की उड़ान में देरी
कोहरे के कारण जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को एक फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट हुई जबकि पांच फ्लाइट देरी से रवाना हुई। दिल्ली से सुबह 8.20 बजे कम दृश्यता के कारण पायलट एके फ्लाइट को जयपुर नहीं उतार सका। पौने घंटे बाद उसे वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। मौसम साफ होने के बाद करीब दो घंटे बाद वापस लौटी। उधर, दिल्ली से भी सुबह 8.45 बजे जयपुर आने वाली फ्लाइट भी एक घंटे देरी से पहुंची। इनके अलावा जयपुर से मुंंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे जाने वाली फ्लाइट भी देरी से रवाना हुई।

Published on:
31 Jan 2023 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर