
जयपुर
राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादलों की आवाजाही थमते ही फिर सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित होने लगे है। पड़ौसी राज्यों में छाए घने कोहरे के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में संचालित हो रही ट्रेनों का संचालन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा है। उत्तर पूर्व राज्यों में छाए कोहरे और शीतलहर के चलते रोजाना दर्जनों गाड़ियां निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही है। एक्सप्रेस ट्रेन हो या फिर सुपरफास्ट ट्रेन, घने कोहरे के कारण सारी ट्रेनें कछुऐ की चाल चलती हुई नजर आ रही हैं। जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में प्लेटफार्म पर ही समय गुजारना पड़ रहा है।
पंजाब, हरियाणा,दिल्ली और उत्तर प्रदेश से चलकर राजधानी की ओर आने वाली ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय से कई घंटे देरी से हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में आज एक दर्जन गाड़ियां 16 घंटे तक लेट चल रही हैं। रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार आज जोधपुर— हावड़ा सुपरफास्ट, सियालदाह— अजमेर और सियालदाह— उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस 16 घंटे विलंब से चल रही है। वहीं रांची— अजमेर गरीब नवाज 10 घंटे, गोहाटी—बाड़मेर 15 घंटे, मुजफ्फरपुर— अहमदाबाद 12 घंटे, वाराणसी— जोधपुर मरूधर 08 घंटे, भुज—बरेली आला हजरत 08 घंटे, जोधपुर— वाराणसी मरूधर 04 घंटे 30 मिनट, जम्मुतवी— अजमेर पूजा एक्सप्रेस 04 घंटे, अमृतसर— अजमेर 03 घंटे और हरिद्वार— उदयपुर एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाएं तो दिल्ली,हरियाणा, पंजाब आैर यूपी पर कोहरे का ज्यादा असर दिखाई दे रहा हैं।
वहीं रेल यात्रियों को यह भी कहना है कि घने कोहरे के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हर पल ट्रेनों के आगमन का समय भी बदला रहा है इसलिए विभाग भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दे पा रहा। जिससे यात्रियो की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही हैं।
Published on:
06 Jan 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
