
जयपुर। रामगंज थाना इलाके में मकान की तीसरी मंजिल से पतंग उड़ाने के दौरान एक किशोर छत से गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मोहश्वमद अरहम को पतंगबाजी का शौक था। हालांकि परिजन उसे पतंग उड़ाने से रोकते थे। 10 दिन पहले ही उसकी बहन की शादी हुई है। बहन को लेने परिजन उसकी ससुराल गए हुए थे। मौका देखकर वो छत पर चढ़ गया और पतंग उड़ाने लगा।
रामगंज थाना पुलिस ने बताया कि मृतक मोहम्मद अरहम (13) पुत्र मोहम्मद नईम हल्दियों का रास्ता, दरोगा जी का बाग का रहने वाला था। वह छत की तीसरी मंजिल से पंतग उड़ा रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा वार्ड ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
दस दिन पहले हुई थी बहन की शादी
मृतक के पिता मोहम्मद नईम ने बताया कि परिवार में शादी का माहौल गमगीन हो गया है। अरहम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी सबसे बड़ी बेटी है, जिसकी करीब दस दिन पहले गत २५ दिसंबर को ही शादी हुई थी। वह उसे पहली बार ससुराल से लेने के लिए कोटा गए थे। इस दौरान अरहम अपनी चाचा-चाची के पास ठहरा हुआ था।
मेरे बेटे के साथ हुआ ऐसा किसी के साथ न हो
पिता के आंखू रोके नहीं रूकते हैं, वह रुआंसे गले से बोलते हैं कि मेरे बेटे की पतंगबाजी के दौरान लापरवाही के कारण जान चली गई, लेकिन किसी और के परिवार का चिराग नहीं बुझे इसके लिए मैं पत्रिका से आह्वान करता हूं कि माता-पिता अपने बच्चों को अकेले छत पर पंतगबाजी नहीं करने दें। वह उनके एतिहात के लिए उनके साथ उनके पास मौजूद रहें ताकि फिर किसी के साथ ऐसा हादसा नहीं हो सके।
Published on:
05 Jan 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
