20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकीय पत्राचार में विभाग कर रहे इस आदेश की अनदेखी

प्रदेश के सभी सरकारी विभागों ( Government departments ) को राजकीय पत्राचार करते समय भीम लोगो ( Bhim logo ) का उपयोग करना होगा। भीम यानी भारत इंट्रीग्रेशन मिशन ( India Integration Mission ) ।

2 min read
Google source verification
Department is ignoring this order in state correspondence

राजकीय पत्राचार में विभाग कर रहे इस आदेश की अनदेखी

जयपुर

Rajasthan Government : प्रदेश के सभी सरकारी विभागों ( Government departments ) को राजकीय पत्राचार करते समय भीम लोगो ( Bhim logo ) का उपयोग करना होगा। भीम यानी भारत इंट्रीग्रेशन मिशन ( India Integration Mission ) । मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने इस बारे में सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, विभागों के प्रमुख शासन सचिव, कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, शासन सचिव, विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए राजकीय पत्राचार के दौरान भीम लोगो का उपयोग करने के लिए कहा है। कई सरकारी विभागों में राजकीय पत्राचार के दौरान पूर्व में इस बारे में दिए गए दिशा निर्देशों की अनदेखी की जा रही है।

दरअसल, भारत इंट्रीग्रेशन मिशन यानि भीम की लॉचिंग करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल 26 नवंबर को करते हुए कुछ घोषणाएं की थीं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि सभी प्रकार के राजकीय पत्राचार करते समय भीम लोगो को उपयोग में लिया जाए। यानि राजकीय पत्राचार के दौरान पत्र पर भीम लोगो होना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देश के बाद मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के बावजूद कई विभागों में इस लोगो का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने एक बार फिर से सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ ही अन्य जिम्मेदार अफसरों को अपनी अधीनस्थ विभागों में इस लोगो का इस्तेमाल करवाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत इंट्रीगेशन मिशन के तहत 26 नवंबर से लेकर 14 अप्रैल 2020 तक आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों के दौरान जैसे कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, स्वामी विवेकानंद जयंती, शहीद दिवस, राजस्थान दिवस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, सरोजनी नायडू के जन्म दिवस के अवसर पर इस मिशन के तहत छायाचित्र प्रदर्शनी लगाने, संबंधित विषय से जुड़ी कार्यशाला और गोष्ठियां करने, विशिष्ट लेखों का प्रकाशन करने और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए थे।