निदेशालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि किसी भी फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्नत किस्म का बीज प्रयोग करना सबसे महत्वपूर्ण है। यदि किस्म अच्छी नहीं है तो किसान कितनी भी मेहनत कर ले, कितनी ही खाद, उर्वरक एवं अन्य आदानों का प्रयोग करे, इससे अच्छा उत्पादन प्राप्त नहीं हो सकता।