
कायस्थ हितकारिणी सभा के देवेंद्र सक्सेना मधुकर अध्यक्ष , गोपी मोहन माथुर सचिव निर्वाचित,कायस्थ हितकारिणी सभा के देवेंद्र सक्सेना मधुकर अध्यक्ष , गोपी मोहन माथुर सचिव निर्वाचित
जयपुर, 8 अगस्त
कायस्थ हितकारिणी सभा की साधारण सभा की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव वर्ष 2021-24 के लिए चुनाव अधिकारी सीपीडी माथुर की देखरेख में हुए। कार्यकारिणी में देवेंद्र सक्सेना 'मधुकरÓ को अध्यक्ष, लाडली शरण माथुर को कार्यकारी अध्यक्ष, केएन माथुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदित्य नाग को उपाध्यक्ष, गोपी मोहन माथुर को सचिव, अमर नारायण माथुर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एक शाम विकलांग आश्रम के साथ
जयपुर, 8 अगस्त। सुखमनी सेवा सोसायटी बनीपार्क के सदस्यों ने रविवार की शाम विश्वकर्मा रोड नबंर 15 स्थित विकलांग प्रशिक्षण केंद्र पर बिताई, जो कि नेत्रहीनए, विकलांग और अनाथ बच्चों का घर है। यहां 9 वर्ष से 45 वर्ष की बीच की आयु के करीब 25 लड़के रहते हैं। उन्हें आश्रम में संगीत की शिक्षा दी जाती है। आश्रम के सदस्यों ने भजन गायन से सभी का मन मोह लिया। सोसायटी की ओर से आश्रम में फल, राशन सामग्री व मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर सोसायटी की पिंकी सिंह, गगन कौर, अरविन्द्र कौर, पुष्पिन्द्र कौर, दीपिका कपूर, हरविन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, चेतन सिंह व सूर्य उदय सिंह उपस्थित रहे। सूर्य उदय सिंह ने वहां पर आश्रम के सदस्यों के लिए वाहेगुरू जी से अरदास की।
Published on:
08 Aug 2021 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
