
जयपुर. बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन एक जुलाई से होंगे। ऐसे में छोटीकाशी से श्रद्धालुओं के जत्थों की रवानगी लगातार जारी है। बुधवार को 14 दिवसीय यात्रा के लिए 150 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। गीता गायत्री मंदिर के पं. राजकुमार चतुर्वेदी, पत्रकार डॉ.गोपाल शर्मा. पं. विजय शंकर पांडेय, पं. अमित शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों सहित अन्य चौपहिया वाहनों को रवाना किया। सभी यात्री गलता गेट चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से बैंडबाजे के साथ नाचते और जयकारे लगाते हुए गीता गायत्री मंदिर पहुंचे। शिव और नंदी की स्वरूप झांकी आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं श्रद्धालु एक ही वेशभूषा में भोले के बाराती के रूप में सजे धजे नजर आए।
यहां भी जाएंगे यात्री
पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बीते 15 साल से यात्रा करवाई जा रही है। यात्रियों के साथ बस में छह हलवाई के साथ ही राशन भी भेजा है, ताकि समय से सात्विक भोजन यात्रियों को मिल सकें। यात्री हिमाचल की देवियां, वैष्णोदवी, माता शिवखोड़ी, श्रीनगर भी जाएंगे।
तीन साल बाद भक्तों में उत्साह
भोले की फौज संगठन के यात्रा व्यवस्थापक पवन खंडेलवाल ने बताया कि छह जुलाई को 150 भक्त रवाना होंगे। श्रद्घालुओं में इस वर्ष बहुत उत्साह है। 2019 में धारा 370 की वजह से यात्रा पूर्व निर्धारित समय से पहले ही यात्रा स्थगित हो गई। 2020 और 2021 में यात्रा नहीं हुई। 2022 में यात्रा शुरू होने के कुछ समय बाद ही पवित्र गुफा के पास बादल फटने से यात्री यात्रा करने से बचे। हालांकि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बस एक बार ही मौका मिला। इससे बहुत से भक्त रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं। पिट्ठू, पालकी वालों की दरें श्राइन बोर्ड ने निर्धारित की है। प्रशासन पूरी निगरानी रखें।
Published on:
28 Jun 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
