13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंद देवजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

क्षीर सागर गए हरि विष्णु -मंदिरों में सजी विशेष झांकियां

2 min read
Google source verification
11_4.jpg

जयपुर
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी गुरूवार को देवशयनी एकादशी के रूप में मनाई गई। श्रद्धालुओं ने घर में लड्डू गोपाल का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया। वहीं, सुबह मंदिरों मेंं ठाकुर जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। रात्रि को शयन झांकी में शयन के पदों के साथ ठाकुर जी को योग निद्रा में सुलाया गया। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में सभी झांकियों में दर्शनार्थियोंं की भारी भीड़ रही। श्रृंगार झांकी में सर्वाधिक भक्त दर्शन करने पहुंचे। ऐसे में मंदिर के बाहर जाम के हालात हो गए। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक कर लाल जामा पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए गए।

सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया। प्रवक्ता प्रवीण बडे भैया के निर्देशन में वैष्ण्व भक्तों ने पदगायन किया। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर जी, मदन गोपाल जी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी, इस्कॉन टेंपल, जगतपुरा के कृष्ण बलराम सहित अन्य मंदिरों में भी देवशयनी एकादशी पर विशेष झांकी सजाई गई।

देवशयनी एकादशी के अबूझ सावे में शादियों सहित मांगलिक आयोजनों की धूम रही। कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार, दुकान-प्रतिष्ठान का शुभारंभ सहित अनेक मांगलिक आयोजन हुए। देवशयनी एकादशी पर मंदिरों में दान-पुण्य पर जोर रहा। श्रद्धालुओं ने जरुरतमंद लोगों को विभिन्न सामग्री भेंट की। वहीं श्याम मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर भजन-सत्संग का आयोजन किया गया। कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार के प्राचीन श्याम मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम प्रभु का मनोरम श्रृंगार कर भजनों से रिझाया गया। जगतपुरा, शास्त्रीनगर, मानसरोवर, झोटवाड़ा, विजयबाड़ी सहित अन्य श्याम मंदिरों में भी खाटूनरेश का गुणगान किया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग