जयपुर. राजधानी जयपुर में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन बुधवार को महा अष्टमी भक्तिभाव के साथ मनाई गई। घर-घर कुलदेवी एवं महागौरी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर ज्योत ली और माता से सुख-समृद्धि की कामना की गई। कुलदेवी को खीर-पुड़ी, हलुए का भोग लगाया। वहीं शहर के देवी मंदिरों दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने कुलदेवी को ढोक लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। झालाना की पहाड़ियों के बीच स्थित प्राचीन कालक्या माता के मंदिर में अष्टमी पर भक्तों का मेला लगा। इस दौरान माता के दर्शन करने को भक्तों की भीड़ लगी रही। खानिया बंधा स्थित आशावरी माता के मंदिर में पंडित ब्रजमोहन शर्मा के सान्निध्य में महाअष्टमी का पूजन किया गया। जयसिंहपुरा खोर, मानबाग स्थित राजराजेश्वरी माता के मंदिर में अष्टमी के मौके पर हवन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।