
जयपुर. वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबर है। चिडिय़ाघर में सवा साल बाद अब सैलानी फिर से शुतुरमुर्ग देवसेना और बाहुबली की जोड़ी देख पाएंगे। रविवार को यहां वन विभाग की टीम चेन्नई से दो मादा (अवंतिका-देवसेना) शुतुरमुर्ग लेकर पहुंची है। वरिष्ट वन्यजीव चिकित्सक अरविंद माथुर ने बताया कि चेन्नई से शुतुरमुर्ग को लेकर टीम सात लाख रुपए में साढ़े छह वर्षीय शुुतुरमुर्ग अवंतिका और साढ़े चार वर्षीय शुतुरमुर्ग देवसेना को लाया गया है। दोनों शुतुरमुर्ग को यहां बड़े एनक्लोजर में छोड़ दिया गया है ताकि आमजन देख सकें। उन्होंने बताया कि दो साल पहले यहां देवसेना और बाहुबली शुतुरमुर्ग का जोड़ा लाया गया था। सवा साल पूर्व मादा शुतुरमुर्ग देवसेना की मौत हो गई थी। जिससे जोड़ी टूट गई थी। अब सैलानी दोबारा जोड़ी देख सकेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने भी चिडिय़ाघर में मादा शुतुरमुर्ग की कमी को देखते हुए खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद वन अधिकारियों ने यह निर्णय लिया।
बंद रहेगा उद्यान-चिडिय़ाघर
-इधर धुलण्डी पर नाहरगढ़ जैविक उद्यान और चिडिय़ाघर बंद रहेगा जबकि झालाना लेपर्ड सफारी चालू रहेगी। होली की छुट्टी को देखते हुए लेपर्ड सफारी में ऑन लाइन टिकट अमूमन फुल हो गई है।
Published on:
09 Mar 2020 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
