28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेतन मांगना मालिक को ऐसा नागवार गुजरा, पीट-पीटकर ले ली नौकर की जान

सदर थाना इलाके की घटना

2 min read
Google source verification
jaipur

वेतन मांगने मालिक को गुजरा नागवार, पीट-पीटकर नौकर की ले ली जान

जयपुर. सदर थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के पास ढाबा मालिक ने वेतन मांगने पर अपने नौकर को पीट-पीटकर मार डाला। सोमवार को हुई घटना पर पुलिस ने बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया है।


थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि मरने वाले का नाम ग्वालियर निवासी दिलीप (32) है। वह रेलवे स्टेशन के पास रामलाल उर्फ रामसिंह के ढाबे पर खाना बनाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि दिलीप ने गांव जाने के लिए सोमवार को ढाबा मालिक से वेतन मांगा था, जिस पर ढाबा मालिक आग बबूला हो गया। आरोप है कि बार-बार पैसे मांगने पर ढाबा मालिक ने अपने एक अन्य कर्मचारी मोनू को साथ दिलीप की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से दिलीप के सिर, कमर और पेट में गंभीर चोट आई, जिससे उसने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दिलीप के परिजन बुधवार को यहां पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने ढाबा मालिक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

कहासुनी के बाद चाकू से किया हमला

शिप्रापथ थाना इलाका स्थित दुर्गापुरा में विवाद के चलते एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे जादौन नगर के पास एक किराने की दुकान पर विवाद हुआ था। दुकानदार रमेश गुप्ता और गोकुल सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर रमेश ने दुकान में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमले में गोकुल के चोट आई, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित रमेश को शांति भंग में गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस विवाद के कारणों का पता लगा रही है।