21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाका टेस्ट : मुश्फिकुर ने लगाया तीसरा दोहरा शतक

मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 203) के शानदार दोहरे शतक की मदद से बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 560 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

ढाका टेस्ट : मुश्फिकुर ने लगाया तीसरा दोहरा शतक

ढाका. मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 203) के शानदार दोहरे शतक की मदद से बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 560 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर नौ रन बना लिए हैं और वह अभी बांग्लादेश के स्कोर से 286 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष है। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 265 रन का स्कोर बनाया था।

स्टंप्स के समय कविन कसुजा 18 गेंदों पर आठ और ब्रैंडन टेलर नौ गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, प्रिंस मसवुरे और डोनाल्ड तिरिपाना खाता खोले बिना आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से नईम हसन ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए हैं।
इससे पहले, बांग्लादेश ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान मोमिनुल हक ने 79 और मुश्फिकुर रहीम ने अपनी पारी को 32 रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की। इस दौरान मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 234 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली।