UPSC RESULT 2024: बस्सी के निकटवर्ती बांसखोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटन निवासी धर्मसिंह मीना ने यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया में 549वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
जयपुर। बस्सी के निकटवर्ती बांसखोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटन निवासी धर्मसिंह मीना ने यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया में 549वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 5 साल की उम्र में ही धर्मसिंह के पिता रामस्वरूप मीना की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
इसके बाद मां मन्नी देवी ने दौसा बैंक में अनुकंपा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी करते हुए अपने दोनों बेटों का लालन-पालन कर उन्हें योग्य बनाया। धर्मसिंह ने कक्षा 8 तक पाटन गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की। इसके बाद आगे की पढ़ाई जयपुर में की।
धर्मसिंह का 2023 में भी यूपीएससी में आईएफएस के रूप में चयन हुआ। वर्तमान में उनकी नागपुर में ट्रेनिंग भी चल रही है। लेकिन उनका लक्ष्य प्रॉपर सिविल सर्विसेज में जाना था।
उन्होंने फिर से परीक्षा दी और अपने लक्ष्य को हासिल किया। 28 वर्षीय धर्मसिंह के छोटे भाई भी इनकम टैक्स में असिस्टेंट आफिसर के पद पर कार्यरत है। धर्मसिंह ने अपनी सफलता का श्रेय मां मन्नी देवी को दिया।
यह भी पढ़ें