
UPSC Success Story: जयपुर। तकनीक का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह जीवन में उपयोगी साबित हो सकती है। यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में जयपुर के 23 साल के दृष्टिहीन मनु गर्ग ने 91 वीें रैंक हासिल करके यह साबित कर दिया। शास्त्री नगर निवासी मनु गर्ग ने बिना ब्रेल लिपि जाने यूपीएससी क्लीयर कर दिया। मनु का कहना है कि उन्हें ब्रेल लिपि नहीं आती। लेकिन उन्होंने यूपीएससी क्लीयर के लिए तकनीकी का इस्तेमाल किया।
उन्होंने बताया कि तकनीक बहुत एडंवास हो गई है। उन्होंने कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर के जरिए पढ़ाई की, जो उन्हें पढ़कर सुनाते थे। इसी तकनीकी के सहारे उन्होंने तैयारी की। मनु नेे बताया कि नौंवी कक्षा में उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद मां ने हिम्मत दी। मां आंखों की ज्योति बनी और मुझे आगे बढ़ाया।
यह वीडियो भी देखें
मनु ने बताया कि उन्हें दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। पहले प्रयास में असफल रहे, लेकिन इससे उन्हें प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि बचपन में पहली बार चार साल का था तब आईएएस नाम सुना। तभी से यूपीएएससी क्लीयर करने की ठान ली। आईएएस बनने के बाद मैं समाज का उद्दार कर सकता हूं साथ ही खुद का पर्सनिलिटी डवलपमेंट भी कर सकता हूं। जब भी हताश हुआ परिवार मेरी हिम्मत बना।
मनु ने बताया कि तैयारी के दौरान यह नहीं देखा कि कितने घंटे पढ़ाई कर रहा हूं। बस जिस टॉपिक को क्लीयर करने बैठता तब तक नहीं उठता जब तक क्लीयर नहीं हो जाता। चाहे इसे क्लीयर करने में रात के दो ही क्यों नहीं बज जाते। मनु जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Published on:
23 Apr 2025 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
