
मौसम के अलग-अलग मिजाज
जयपुर. जयपुर समेत राजस्थान में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं।
माउंटआबू, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, पिलानी समेत कई शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा। वहीं जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में रात के साथ दिन में भी तापमान बढ़ा है।
अब दो दिन बाद रात से मौसम में पूरी तरह से ठंडक घुलने के साथ ही तापमान कुछ जिलों में पुन:जमाव बिंदु तक पहुंचेगा। बीते दिन जयपुर में भी तेज गर्मी रही। इसके साथ ही माउंटआबू समेत अन्य जगहों के पारे में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
खासतौर पर आज से फिर से उत्तरी हवाओं का दौर मौसम पर हावी रहेगा। फतेहपुर, जोबनेर, माउंटआबू, चूरू सहित एक से दो जगहों पर पारा जमाव बिंदू तक पहुंचने के आसार रहेंगें। साथ ही बीते 24 घंटे में बीती रात को माउंटआबू का पारा छह, फतेहपुर का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक से दो दिनों में मौसम में फिर से ठंडक घुलेगी।
चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' ने पलटा यहां मौसम
इधर आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' देर रात तमिलनाडू की सीमाओं से टकरा चुका है।। तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश समेत तटीय राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। तूफानी हवाओं के साथ हो रही बारिश की वजह से महबलिपुरम जाने वाले हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है। बारिश ने तटीय इलाकों में काफी नुकसान पहुंचाया है।
Published on:
12 Dec 2022 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
