
Good News: 22 से 26 अगस्त तक रोडवेज की बसों में लगेगा आधा किराया
जयपुर। डिग्गी कल्याणजी के लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का रोडवेज बसों में आधा किराया ही लगेगा। इस संबंध में रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने सोमवार को आदेश जारी किए। डिडेल ने बताया कि श्रद्धालुओं को किराए में 50 फीसदी की छूट 22 से 26 अगस्त तक मिलेगी। बजट में रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों के किराए में मिलने वाली रियायत को 30 प्रतिशत से बढाकर 50 प्रतिशत किया। साथ ही मेलों की संख्या भी बढ़ाई गई थी।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर एवं विधाधर नगर डिपो से 5-5 अतिरिक्त बसें वैशाली नगर एवं टोंक आगार को आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं। ये सभी बसें मेले के लिए खास तौर पर चलाई जाएंगी। बसों के संचालन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 18002000103/149 एवं विभागीय वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर ली जा सकेगी।
गौरतलब है कि डिग्गी स्थित कल्याणपुरी की लक्खी पदयात्रा मंगलवार से शुरू होगी। पदयात्रा में जयपुर सहित आसपास की जगहों से करीब सात लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान वहां होने वाले मेले में जाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जयपुर और टोंक जिले से जाते है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दिन-रात पर्याप्त बसें मिल सके इसके लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी।
Published on:
21 Aug 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
