
अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम को मिले एमडी, जयपुर डिस्कॉम को लेकर मशक्कत
जयपुर। ऊर्जा विभाग ने अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में प्रबंध निदेशकों (एमडी) की नियुक्ति कर दी है। जोधपुर डिस्कॉम में प्रमोद टांक को एमडी बनाया गया है, वहीं एन.एस. निर्वाण को अजमेर डिस्कॉम का एमडी नियुक्त किया है। हालांकि अभी जयपुर डिस्कॉम का एमडी नहीं बनाया गया है। जयपुर डिस्कॉम एमडी का पद पिछले 2 दिन से खाली चल रहा है।
जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम एमडी का कार्यकाल पिछले दिनों पूरा हो गया। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए सांवत ने एक आदेश जारी कर जोधपुर डिस्कॉम में प्रमोद टांक और अजमेर डिस्कॉम में एन.एस. निर्वाण को एमडी नियुक्त किया है। इन दोनों को एक—एक साल के लिए एमडी बनाया गया है। इससे पहले भी टांक जोधपुर और निर्वाण अजमेर डिस्कॉम में एमडी थे, जिनका कार्यकाल गत 20 फरवरी को पूरा हो गया था। अब नए सिरे से इनकी नियुक्ति पत्र जारी किए गए है।
जयपुर डिस्कॉम के लिए तीन नाम चर्चा में
ऊर्जा विभाग के जानकारों की मानें तो जयपुर डिस्कॉम एमडी के लिए तीन नामों पर चर्चा चल रही है। इनमें अजीत सक्सेना के अलावा ऊर्जा विभाग के सलाहकार ए.के. गुप्ता और पूर्व एमडी नवीन अरोड़ा का नाम चल रहा है। अगर सरकार अजीत सक्सेना को फिर से एमडी बनाती है तो यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
Published on:
23 Feb 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
