
ashok gehlot
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्षता में सीएम हाउस में होने वाले मंत्रिमंडल की बैठक इस बार वर्चुअल नहीं होकर ऑफलाइन होगी। तमाम मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए सीएम हाउस पहुंचेंगे। शाम 5 बजे कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ बैठक होगी और उसके बाद शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।
हालांकि बैठक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बैठक में फैसला लिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा का सत्र बुलाए जाने को लेकर बैठक में प्रस्ताव पासकर उसका अनुमोदन करके राजभवन को भेजा जाएगा। वैसे भी सत्र बुलाने के लिए कम से कम 21 दिन पहले राज्यपाल को प्रस्ताव भेजना जरूरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि संभवत आज विधानसभा सत्र बुलाए जाने का फैसला बैठक में लिया जाएगा।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर भी होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी है और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर किस प्रकार से रोकथाम की जाए इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम मंत्रियों के सुझाव लेंगे। वहीं प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर भी बैठक में चर्चा होनी है।
साथ ही नाइट कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन की भी बैठक में समीक्षा की जाएगी। जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 10 हजार के आसपास आ रहे हैं, उससे सरकार की चिंता बढ़ी हुई है। बैठक में इस बात की भी चर्चा की जाएगी कि आखिर मौजूदा गाइडलाइन को ही बरकरार रखा जाए या फिर और सख्ती बरतते हुए संशोधित गाइडलाइन जारी की जाए।
बढ़ते अपराधों पर भी मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा
वहीं बताया जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में बढ़ते अपराधों के साथ-साथ महिला अत्याचार के बढ़ रहे मामलों पर भी चर्चा होगी और उसकी रोकथाम को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों के सुझाव लेंगे। साथ ही जिन जिलों में मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं उन जिलों पर विशेष फोकस रखने को लेकर भी चर्चा चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि गहलोत सरकार की ओर से प्रत्येक बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई जाती है हालांकि पिछले कई सप्ताह से कोरोना के आमले बढ़ने के बाद कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक वर्चुअल हो रही थी।
Published on:
19 Jan 2022 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
