17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्मिकों के मुददों पर हुई चर्चा

कार्मिकों के मुददों पर हुई चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 26, 2021

कार्मिकों के मुददों पर हुई चर्चा

कार्मिकों के मुददों पर हुई चर्चा



जयपुर, 26 जून
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के मुद्दों पर राज्य सरकार की ओर से पीईईओ स्कूल के लिए मंत्रालयिक सवंर्ग के उच्च पदों की स्वीकृति के लिए मांगे गए प्रस्ताव निदेशालय से अतिशीघ्र राज्य सरकार को भिजवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को ज्ञापन देने का निर्णय किया है। यह निर्णय संघ की बैठक में लिया गया। बैठक में संघ के जयपुर के संभागाध्यक्ष राजाराम यादव,उपाध्यक्ष मनोज मीणा, जयपुर जिलाध्यक्ष राजेंद्र मीणा, राजेन्द्र शर्मा, संस्था के संस्थापक मदनमोहन व्यास, संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य आदि शामिल हुए। बैठक में निदेशालय स्तर पर की जाने वाली मंत्रालयिक उच्च पदों की डीपीजी को समयबद्ध करने की मांग भी की गई। संघ के कार्यकर्ताओं का कहना था कि कुछ मंडलों में संयुक्त निदेशक स्तर पर डीपीसी की अंतिम चयन सूची जारी नही की जा रही जिसके बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को अवगत करवाया जाएगा और दोषी अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की जाएगी। जयपुर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र मीना ने बताया कि संघ के शीर्ष नेतृत्व ने जल्दी ही निदेशक माध्यमिक शिक्षा से इन सभी मांगों पर चर्चा कर सभी मांगों के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए दबाब बनाएंगे। इसके साथ ही संघ ने चेतावनी भी दी है कि यदि इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो संघ उनके विरूद्ध कार्यवाही करेगा।