25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

rajasthan board of muslim waqf : वक्फ बोर्ड चेयरमैन के नाम पर हुई चर्चा

rajasthan board of muslim waqf : मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन की कोर कमेटी की बैठक

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jan 14, 2022

Discussion on the name of Waqf Board Chairman

Discussion on the name of Waqf Board Chairman

rajasthan board of muslim waqf :

मुस्लिम तन्जीमों, इदारों और बुद्धिजीवियों की अम्ब्रेला तन्जीम मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन की कोर कमेटी की आज चार दरवाजा स्थित फेडरेशन के ऑफिस में मीटिंग आयोजित की गई। यह मीटिंग राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन के चुनाव और दरगाह कब्रिस्तान मोती डूंगरी में बनने वाले अल्पसंख्यक हाॅस्टल के मुद्दे पर आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता फेडरेशन के संयोजक अब्दुल सलाम जौहर ने की। मीटिंग में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। यहां तय किया गया कि फेडरेशन की राय का स्पष्टता से इज़हार होना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग बताई गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10307 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मीटिंग के बाद जारी बयान में संयोजक अब्दुल सलाम जौहर ने बताया कि इस मीटिंग में हमने सहमति से दो निर्णय लिए। पहला मुख्यमंत्री वक्फ बोर्ड चेयरमैन किसी ईमानदार, काबिल, वक्फ जायदाद की फिक्र व हित रखने वाले को बनाएं। अगर मुख्यमंत्री निवर्तमान चेयरमैन डाॅक्टर खानू ख़ान बुधवाली को पुनः चेयरमैन बनाते हैं, तो फेडरेशन मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करती है।

यह भी पढ़ें: जयपुर जिले में आज मिले 2549 नए मरीज

वहीं दरगाह कब्रिस्तान मोती डूंगरी में बनने वाले अल्पसंख्यक हाॅस्टल के मुद्दे पर फेडरेशन ने एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया है। इस कमेटी में मुफ्ती अब्दुल सत्तार साहब, मुफ्ती जाकिर नोमानी साहब और मुफ्ती ख़ालिद मिस्बाही साहब को शामिल करने का सुझाव दिया है, ताकि यह तीनों मुफ्ती किराम शरई एतबार से अपनी राय दें और सरकार उन्हीं की राय से काम करे। इस कमेटी में वक्फ बोर्ड चेयरमैन, डायरेक्टर अल्पसंख्यक निदेशालय और शहर जयपुर के दो मुस्लिम विधायकों (अमीन कागजी किशनपोल और रफीक ख़ान आदर्श नगर) को भी शामिल रहने का सुझाव दिया है, ताकि इन मुफ्ती किराम की राय यह लोग सरकार को बताएं और उसी शरई राय के मुताबिक हाॅस्टल की तामीर का फैसला लिया जाए।

मीटिंग में फेडरेशन के सह संयोजक हाजी सय्यद अनवर शाह, कोर कमेटी मेम्बर हाजी निजामुद्दीन, मुफ्ती ख़ालिद मिस्बाही, एम फ़ारूक़ ख़ान, आदिल खान, मैमूना नरगिस और सय्यद अशफ़ाक नकवी शरीक हुए। सभी की सहमति से उक्त निर्णय लिए गए।