
मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च के ट्रेंड्स पर हुई चर्चा
जयपुर, 28 जून
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एडवांस्ड स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च विषय पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस तीन दिवसीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस की सोमवार को शुरुआत हुई। इसके आठ टेक्निकल सैशन में साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटक्चर, डिजाइन, मैनेजमेंट, कॉमर्स, पब्लिक हैल्थ और होटल मैनेजमेंट क्षेत्रों के रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जैन यूनिवर्सिटी बैंगलुरु के वीसी डॉ. राज सिंह उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट थे, जबकि गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सिद्धपुर गुजरात के वीसी डॉ. वेदव्यास द्विवेदी गेस्ट ऑफ ऑनर थे।
शुरुआत में मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाधे द्वारा सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कॉन्फ्रेंस के समन्वयक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के लिए देशभर के एनआईटीए यूनिवर्सिटीज व कॉलेजोंए इंडस्ट्री व रिसर्च संस्थानों से 150 से अधिक तकनीकी पेपर प्राप्त हुए हैंए जिनमें से 100 पेपर चयनित किए गए हैं। चीफ गेस्ट डॉण् राज सिंह ने भारत में इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी क्षेत्र के बारे में जानकारी दी और भारत सरकार की नई शिक्षा नीति पर भी बात की।
डॉ. वेदव्यास द्विवेदी ने भारत में रिसर्च की दुनिया के रिसर्च से तुलना की। उन्होंने कहा कि मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च से उत्पादकता बढ़ती है और यह ग्रामीण शिक्षा के स्तर में भी सुधार लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रो-प्रेसीडेंट डॉ. मनोज गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी द्वारा रिसर्च के क्षेत्र में की जा रही पहलों के बारे में जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के को - फाउंडर राहुल सिंघी और प्रोवोस्ट डॉ. गोयल भी उपस्थित थे।
Published on:
28 Jun 2021 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
