
जिला प्रशासन जयपुर की मुहिम में शामिल हुए युवा, चिंटू के साथ अंकित सिसोदिया
सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर
कोरोना वायरस ( Corona virus ) से बचाव के लिए जिला प्रशासन जयपुर ने विशेष जन जागरूकता अभियान चला रखा है। इसमें रंगोली और पम्पलेट ही नहीं बल्कि अब प्रशासन नई तरीकों से जागरूकता के प्रयास में जुटा है। इसके लिए मिमिक्री आर्टिस्ट और ग्राम पंचायतों में युवाओं के सिविल हीरो से जागरूकता वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे है। प्रशासन का मानना है कि गांव के हीरो का संदेशात्मक वीडियो ग्रामीणों को आकर्षित करेगा। वे अपने गांव के सिविल हीरो के संदेश को सफल बनाएंगे।
स्टेज शो पर अपने बेस्ट फ्रेंड चिंटू के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले एंटरटेनर व मिमिक्री आर्टिस्ट अंकित सिसोदिया ने जयपुरवासियों के लिए एक वीडियो बनाया है। इसमें वे अपने फ्रेंड चिंटू के साथ संवाद करते हुए लोगों को संक्रमण से बचाव की सावधानियों के बारे में बता रहे है। सिसोदिया ने बताया कि लोगों को जागरूकता आई है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रशासन का सहयोग कर इस महामारी को जड़ से समाप्त करना होगा।
गांवों में कई ऐसे युवा होते है जिन्हें हर उम्रदराज ग्रामीण सम्मान देते है। ऐसे ही सिविल हीरो से जिला प्रशासन जयपुर ने वीडियो बनवाए। फिर स्थानीय विकास अधिकारी और अन्य माध्यमों के जरिए ग्रामीणों पर पहुंचाया। इसमें गांव बगवाड़ा निवासी व्याख्याता रामजी लाल ने भी वीडियो तैयार किया। उन्होंने बताया कि सावधानियां बरतकर ही हम सरकार का सहयोग कर सकते है।
गांव चिथवाडी निवासी ई-मित्र संचालक घनश्याम कांदेला ने बताया कि सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित सैकड़ों लोगों को राहत दिलाई। बिना अतिरिक्त शुल्क के घर—घर जाकर पेंशन, राशन सुविधा शुरू कराई। अब उन्हें से वीडियो के जरिए अपील की है कि आप सावधानी रखें, दूसरों को भी समझाए। मैं लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी ग्रामीणों से जागरूक रहने की अपील कर रहा हूं।
कोरोना संक्रमण से हम सभी को मिलकर लड़ना है। मैं अपील करता है कि सभी अपने—अपने स्तर पर जागरूकता के लिए प्रयास करें। प्रशासन के विशेष मुहिम में हिस्सा लें। — डॉ जोगाराम, जिला कलेक्टर जयपुर ( Jaipur Collector Jogaram )
Updated on:
27 Jun 2020 07:59 pm
Published on:
27 Jun 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
